Thursday, July 13, 2017

Motivational Thoughts In Hindi : प्रेरणादायक विचार



वह मनुष्य जो सदा प्रसन्न रहता है या खुश रहता है, बड़े से बड़े संकट में भी जिसके चेहरे की प्रसन्नता कम नहीं होती वास्तव में वह सुखी और सफल है उसे इस बात का पूरा विश्वास है कि यह जो संकट आया है यह थोड़े समय का है तुरंत चला जाएगा इसलिए वह प्रसन्न मुख से, मन से, संकट का समय गुजारता है | 

हर समझदार मनुष्य इस बात को भली प्रकार से जानता है कि सुख या दुख थोड़े दिन का होता है वह इस सत्य को जानता है कि मनुष्य का जीवन एक समान नहीं रहता उसमें बराबर उतार-चढ़ाव बने रहते है वह सुख में ना खुश होता है ना दुख में दुखी वह हमेशा अपनी एक सी दशा बनाए रखता है | इसके विपरीत दुख में जो रोना रोते हैं रोनी सूरत बना लेते हैं और दुनिया भर में अपना दुखड़ा रोते फिरते हैं क्या वह अपने जीवन में सफल हो सकते हैं कभी नहीं ऐसे व्यक्ति कायर होते हैं उनमें किसी भी कार्य को करने की क्षमता नहीं होती |
यह पोस्ट आप www.everydaylearnnewthings.com पर पढ़ रहे है |

आप पर कोई दुःख आ गया या फिर कोई मुसीबत का पहाड़ टूट गया तो क्या आप बता सकते हैं कि वह आप के रोने से खत्म हो जाएगा आपके मुंह लटका लेने से हट जाएगा ऐसा तो इस जीवन में कदापि संभव नहीं है तो हम दुख के क्षणों में खुश क्यों नहीं रहते यह एक मनोवैज्ञानिक सत्य है और इस बात को देखा आजमाया भी गया है कि जो लोग हमेशा खुशी के साथ दुख का सामना करते हैं उसके दुख जल्दी ही कट जाते हैं जबकि जो रोनी सूरत बनाकर रखते हैं उनके दुख काफी लंबे समय तक बने रहते हैं एक प्रकार का यह भी मनोवैज्ञानिक सत्य है अतः जीवन में यदि आप कुछ करना चाहते हैं तो सबसे पहले दुख में भी मुस्कुराना और अपना चेहरा हंसमुख रखना सीखिए |  

किसी को इस बात का पता भी ना चले कि आप दुखी हैं, आपको कोई दुख है | मान ले इस समय आपके पास एक भी पैसा नहीं है क्या आपके दुख करने मुंह लटका लेने से पैसा आ जाएगा ? कदापि नहीं आ सकता तब आपके रोने से क्या फायदा है | आप किसी को भी महसूस ना होने दें कि इस समय आप ऐसी दशा में है कि आप दुखी हैं पैसा पैदा करने का प्रत्यन करें प्रसन्नता या ख़ुशी के साथ रहे मुंह लटका लेने से तो लोग आपकी हालत जान जाएंगे और आपका मजाक उड़ाएंगे इस कारण दुख में भी प्रसन्न रहना आप का एक गुण होना चाहिए |
यह पोस्ट आप www.everydaylearnnewthings.com पर पढ़ रहे है |

इस प्रकार आपको लोग सदा हमेशा प्रसन्न देखकर समझेंगे कि आप जैसा सुखी दूसरा कोई नहीं है इसलिए हमेशा खुश रहे | हर परिस्थिति में मुस्कुराए, हर परिस्थिति का सामना हंसकर मुस्कुराकर करें तो आपके हर कार्य अच्छे होंगे और आप हर कार्य में सफल होंगे, प्रसन्नता कामयाबी का एक बहुत बड़ा रहस्य है |

No comments:

Post a Comment