Monday, June 12, 2017

How To Get More Likes On Facebook Page (Facebook Page पर Like बढ़ाने के आसान तरीके)



दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि Facebook Page पर लाइक(Like) कैसे बढ़ाते हैं दोस्तों आपने अपनी Facebook Id से कोई ना कोई Facebook Page बना ही रखा होगा और आप चाहते होंगे कि आप के बनाए हुए फेसबुक पेज (Facebook Page) पर लोग ज्यादा से ज्यादा लाइक करें |



यह पोस्ट आप www.everydaylearnnewthings.com पर पढ़ रहे है |
दोस्तों मैं यहां पर बताना चाहूंगा कि आप जिस Facebook Page पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं इस Facebook Page पर पहले आप अच्छी से अच्छी कम से कम 10 से 15 पोस्ट(Post) करें, 10 से 15 पोस्ट(Post) करने से यह होगा कि जब भी कोई  किसी भी माध्यम से आपके पेज(Page) पर आएगा वह आपके पेज(Page) की पोस्ट को रीड(Read) करके आपके बिना Request के ही आपके पेज(Page) को Like कर देगा

इसलिए पहले आप अच्छी से अच्छी कम से कम 10 से 15 पोस्ट(Post) जरूर करें, उसके बाद ही आप अपने Facebook Page पर Like लगवाने वाली एक्टिविटी (Activity) करें, इससे आपको ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स (Response) मिलेगा

दोस्तों लाइक(Like) बढ़ाने के कई तरीके हैं जो मैं आपको यहां पर बताना चाहता हूं आप ध्यान से इन तरीकों को समझें और फिर अपने Facebook Page पर लाइक(Like) बढ़ाने के लिए इन तरीकों को इस्तेमाल करें, आइये इन तरीको को समझते है

पहला तरीका (Trick First)
पहला तरीका यह है कि आपने जिस Facebook ID से  Facebook Page बनाया है  आप उस Facebook ID से आप अपने उन सभी फ्रेंड्स(Friends) को अपना फेसबुक पेज (Facebook Page) लाइक(Like) करने के लिए इनवाइट(Invite) कर सकते है जो फ्रेंड्स (Friends) आपकी फ्रेंड-लिस्ट (Friends-list) में है

दूसरा तरीका (Trick Second)
दूसरा तरीका यह है कि आप पेज सेटिंग्स (Page Settings) में जाकर पेज रोल (Page Roles) में जाकर अपने फ्रेंड(Friend) को अपने पेज का एडमिन(Admin) बना सकते हैं अपने फ्रेंड को अपने पेज का एडमिन बनाने से यह होगा कि जिस फ्रेंड को आपने अपने पेज का एडमिन बनाया है आपका वह फ्रेंड अपनी Facebook ID से अपने सभी फ्रेंड्स को इस पेज को लाइक करने के लिए इनवाइट कर सकता है जो पेज आपने बनाया था और आप एक से ज्यादा भी अपने पेज के पेज एडमिन (Page Admin) बना सकते है

तीसरा तरीका (Trick Third)
तीसरा तरीका यह है कि आप उन ग्रुप्स(Groups) को ज्वाइन(Join) कर सकते है जिनमे ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स(Members) हो और आप उन ग्रुप्स(Groups) को ज्वाइन(Join) करके आप अपने पेज की पोस्ट वंहा शेयर(Share) कर सकते है और पेज को Like  करने के लिए रिक्वेस्ट(Request) कर सकते है इससे भी बहुत लोग आपके पेज को Like कर देंगे

चौथा तरीका (Trick Fourth)
चौथा तरीका यह है कि आप उन Pages पर जाकर जिन Pages पर ज्यादा लोगो ने Like किया हुआ हे, आप उन Pages के पोस्ट(Post) के कमेंट(Comment) बॉक्स में जाकर अपने पेज का URL टाइप करके, अपने पेज को Like करने के लिए रिक्वेस्ट (Request) कर सकते है

 

No comments:

Post a Comment